-
Advertisement
Mahakumbh क्षेत्र में भीषण आग से मची अफरातफरी-कई टेंट जलकर हुए राख
Mahakumbh Fire News : प्रयागराज महाकुंभ में (Massive Fire In Prayagraj Mahakumbh) रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये भी बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। खैर आग ने कई टेंटों (Tent) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों (Blast In Gas Cylinders) में लगातार ब्लास्ट होते चले गए। अब तक 20 से 25 टेंट जल चुके हैं। महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में दोपहर बाद आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
आग अखाड़े (Akhara) से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। इलाके को सील कर दिया गया है। हवा तेज होने से आग के फैलने का ज्यादा खतरा बना हुआ था, फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग का प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लिया संज्ञान और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए, घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
-पंकज शर्मा