-
Advertisement
MC Una | Cityplanning | Geotagging
नगर परिषद ऊना द्वारा शहर की प्लानिंग को लेकर डाटाबेस तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत जहां पहले चरण में ड्रोन सर्वेक्षण के जरिए जिओ टैगिंग की जा रही है वहीं दूसरे चरण में मैन्युअल सर्वेक्षण के तहत नगर परिषद की विभिन्न टीमें घर द्वार पर जाकर तमाम जानकारियां एकत्रित कर रही हैं। इस डेटाबेस के आधार पर एक तरफ जहां शहर की प्लानिंग आसान रहेगी वहीं दूसरी तरफ प्रॉपर्टी टैक्स जैसे मामले में भी नगर परिषद को काफी सहायता मिलेगी इसके अतिरिक्त शहर वासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए भी यही डेटाबेस नगर परिषद के लिए अहम कुंजी साबित होगा।