-
Advertisement
शातिरों ने अपनाया नया पैंतरा, सरकारी योजनाओं के नाम पर कर रहे ठगी
शातिरों ने देश की आम जनता को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए एक और तरीका निकाला है। अब शातिरों ने लोगों को ठगने के लिए सरकार की योजनाओं (Government Scheme) का सहारा लिया है। शातिर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल (Message Viral ) कर रहे हैं, जिसमें आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में 2.67 लाख रुपए ट्रांसफर करने का दावा किया जा रहा है। यदि आपके फोन में ऐसा मैसेज आता हो तो आप सावधान हो जाए। आपका एक क्लिक से शातिर आपकी पूरी जमा पूंजी का उठा लेंगे। सरकार ने लोगों को अलर्ट करने के लिए ट्वीट पर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: फाइनांस कंपनी खोलकर 45 लाख की ठगी, पश्चिम बंगाल से धरे आरोपी दंपती
Stay aware! Stay Vigilant! https://t.co/4kYd5MhI6L
— PIB India (@PIB_India) May 1, 2022
पीआईबी (PIB) ने बताया कि लोगों को जो मैसेज आ रहा है, उसमें यह दावा किया जा रहा है कि आपको सरकारी योजना के तहत आपके खाते में 2.67 लाख ट्रांसफर (Transfer) किए गए हैं। खाते में आई रकम को चेक करने के लिए आपसे नीचे दिए लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है। पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर इस बात को साफ कर दिया है कि उनकी तरह से इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है और ना ही ऐसी कोई योजना है। पीआईबी ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। किसी भी अनजान लिंक (Unknown Link) या मैसेज पर क्लिक ना करने को अलर्ट किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शातिरों ने 5 रुपए के रिचार्ज के बहाने खाते से निकाल लिए दो लाख
आप भी ऐसे पता करें
आपके पास ऐसा कोई मैसेज आए तो आप इसकी हकीकतद पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी जानकारी मेल कर सकते हैं।