-
Advertisement
हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, 8 जिलों में कल से होगी भारी बारिश बर्फबारी
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग (Himachal Weather) के अनुसार कल से प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में सोमवार से बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में 17 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि रविवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल होगी कैबिनेट बैठक, छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने पर हो सकता है फैसला
प्रदेश में वीकएंड पर पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
हिमाचल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall) के बाद से बर्फ के दीदार को सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक (Tourist) हिमाचल का रूख कर रहे हैं। आमतौर पर हिमाचल में फरवरी महीने में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, लेकिन इस बार बीते रोज हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। वीकएंड पर होटलों में ऑक्युपेंसी 80 फीसदी से अधिक हो गई है। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन पहाड़ों की रानी शिमला की बजाय ज्यादातर पर्यटक ऊपरी शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी, फागू, महासू, नारकंडा इत्यादि पहुंच रहे हैं, क्योंकि इन जगह पर अभी भी काफी मात्रा में बर्फ की चादर बिछी हुई है, जिसका पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं। एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकने, घुड़सवारी और ट्रैकिंग का भी आनंद ले रहे हैं और सफेद चांदी में लिपटी प्रकृति को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…