- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) के किसानों और बागवानों के लिए एक फिर राहत की खबर आ रही है। बारिश (Rain) और बर्फबारी के इंतजार में बैठे किसानों (Farmar) के लिए पांच जनवरी को राहत की फुहारें बरस सकती हैं। मौसम विभाग केंद्र शिमला (Meteorological Department Center Shimla) ने पांच जनवरी के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alart) जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने की वजह से अगले 24 घंटे में मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के आसार हैं।
वहीं, 3 से 5 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी का अनुमान है। सुरेंद्र पालने आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी होने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण अभी भी 41 सड़कें (Roads) बंद पड़ी हुई है। इनमें से 38 सड़कें लाहौल स्पीति तो दो सड़क चंबा (Chamba) व एक कुल्लू की शामिल है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के आवागमन में काफी बाधा पहुंच रही है।
वही आज नव वर्ष के पहले दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिलने से मौसम खुशगवार बना रहा। वहीं राजधानी शिमला समेत अन्य इलाकों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत नसीब हुई। हालांकि इस बीच 9 वर्ष के अवसर पर बर्फबारी ना होने के चलते सैलानियों को मायूस होना पड़ा है। गौरतलब है कि इससे पहले क्रिसमस पर भी शिमला समेत प्रदेश के अन्य कई टूरिस्ट स्पॉट्स पर सैलानियों को बर्फबारी का दीदार नहीं हो सका था
- Advertisement -