-
Advertisement
प्रवासी मजदूर ने बर्तन धोने का पानी बिजली लाइन पर फेंका, करंट लगने से मौत
ऊना। अंब में प्रवासी मजदूर (Migrant laborer ) को लापरवाही की कीमत की जान देकर चुकानी पड़ी। उपमंडल अंब (Amb) के सरिया उद्योग में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर ने बर्तन धोने के बाद गलती से बचा हुआ पानी बिजली (Electricity) की हाई वोल्टेज लाइन पर फेंक दिया, जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह बेसुध होकर नीचे गिर गया। उसके साथियों ने उसे सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अदालत का बड़ा फैसला, करंट से युवक की मौत मामले में जेई को दो साल की जेल
मृतक की पहचान अफजल पुत्र मोहम्मद नवाब निवासी सीमावलकी शेख, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रूप में हुई है। 26 साल का अफजल अपने साथियों के साथ नैहरियां रोड पर किराए के कमरे में रहता था। डीएसपी अंब (DSP Amb) देवराज ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है और हादसे के संबंध में मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अफजल उपमंडल के ही एक सरिया उद्योग (Saria Industry) में काम करता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बिजली का मीटर लगाने गया था जूनियर टी—मेट, करंट लगने से गई जान
शाम पांच बजे वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अंब के नैहरिया रोड स्थित अपने कमरे में आ गया था। रात करीब आठ बजे जब उसके साथी खाना बना रहे थे तो अफजल बर्तन साफ (Clean Dishes) कर रहा था। इस दौरान अफजल ने जब बर्तन साफ करके उसमें बचा हुआ पानी बाहर फेंका तो पानी कमरे के साथ गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Electricity) की तारों पर गिरने से उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेसुध हो गया, जिसके चलते इसके साथियों ने उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसकी जांच करने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस (Police) श्रमिक की मौत के संबंध में उसके साथियों के बयान कलमबद्ध करके मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…