-
Advertisement
हिमाचल के पांच जिलों में 2264 करोड़ रुपए से बनेंगे रज्जू मार्ग, एमओयू साइन
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश में अभिनव परिवहन समाधान के रूप में रज्जू मार्गों के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) और रज्जू मार्ग एवं तीव्र परिवहन प्रणाली विकास निगम लिमिटेड (RTDC) हिमाचल प्रदेश के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश को मिलेंगी नई 3 टॉय ट्रेन, ये होगी खासियत
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आरंभ में कांगड़ा, कुल्लू, चंबा (Chamba), सिरमौर और बिलासपुर जिलों में 2264 करोड़ रुपए अनुमानित लागत की सात रज्जू मार्ग परियोजनाओं की संभाव्यता (Feasibility) रिपोर्ट बनाने की संभावनाएं तलाश की जाएंगी। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को यह भी अवगत करवाया कि शिमला-मटौर सड़क (Shimla-Mataur road), पठानकोट-चक्की-मंडी सड़क और चक्की-मंडी-मनाली सड़क पर कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता है।
Under the leadership of PM Shri @narendramodi ji, to improve the First and Last Mile Connectivity through Ropeways, Union Minister Shri @nitin_gadkari ji along with Chief Minister Shri @jairamthakurbjp ji and MoS @Gen_VKSingh ji witnessed the… pic.twitter.com/3n9tsbBC1Y
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) April 26, 2022
नौ सड़कों की अधिसूचना जारी करने का आग्रह
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मंत्रालय को प्रस्तुत की गई नौ उच्च प्राथमिकता वाली सड़कों की अधिसूचना शीघ्र जारी करने का भी आग्रह किया। सीएम ने मंत्रालय के पास लंबित विस्तृत परियोजना रिपोर्टों के अनुमोदन के लिए आग्रह किया, ताकि इनका कार्य शीघ्र सौंपा जा सके। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) ने पावंटा-लाल ढांग-राजवन-शिलाई-रोहड़ू सड़क पर अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था का मामला उठाया और कहा कि इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने चर्चा के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला सीएम के साथ उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…