-
Advertisement
भक्तों ने कतारों में लग किए मां नैना के दर्शन
/
HP-1
/
Sep 29 20223 years ago
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में चौथे नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने जहां पर माता के दर्शन किए, वहीं पर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। मां के दरबार में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। नैना माता मेले में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Tags