-
Advertisement
गुजरात में इस साल फीका रहेगा #Navratri_Festival, नहीं होगा गरबा
जयपुर। कोरोना संकट के कारण इस साल सभी त्योहार फीके हो गए हैं। आने वाली नवरात्र के त्योहार पर भी कोरोना का साया पड़ चुका है। गुजरात में नवरात्र का त्योहार (Navratri festival) कितनी धूमधाम से मनाया जाता है ये तो पूरा देश जानता है। युवाओं के बीच इस त्योहार को लेकर बड़ा क्रेज रहता है और हर तरह गरबा की धूम रहती है, लेकिन इस साल गुजरात में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा। गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में इस साल नवरात्र महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि शारदीय नवरात्र अगले महीने 17 से शुरू हो रहे हैं और 25 अक्टूबर तक रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Covid-19 संक्रमित पाए गए गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला; PM ने फोन कर जाना हाल
दरअसल, कोरोना (Corona virus) की महामारी में गुजरात में अब तक करीब सवा लाख मामले सामने आए हैं। ऐसे में मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी सरकार को पत्र लिखकर गुजरात में नवरात्र का आयोजन नहीं कराने का आग्रह किया था। डॉक्टर्स को डर है कि नवरात्र के आयोजन से राज्य में कोरोना विस्फोट हो सकता है। सरकार की तरफ से जारी फैसले में गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि इस साल राज्य में नवरात्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के बड़े गरबा आयोजकों ने भी इस साल गरबा आयोजन से इनकार कर दिया है। छोटी सोसायटीज या फ्लैट्स में ही लोग मां दुर्गा की पूजा का आयोजन कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान लोगों को मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना होगा।