-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप: नेपाल के अमन थापा ने सबको पीछे छोड़ा
धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) के नरवाणा कस्बे में चल रहे पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप (Paragliding Pre Accuracy World Cup) के पहले दिन मंगलवार को पहले दिन ओवरऑल में नेपाल के अमन थापा ने सभी को पीछे छोड़ दिया। भारत के जसवंत सिंह दूसरे तथा भारत के ही राजीव ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर पहले, ऑस्ट्रिया की पोलीना दूसरे तथा भारत की स्वप्ना कुमारी तीसरे नंबर पर रही। टीम इवेंट में पहले नंबर पर आकाश एडवेंचर की टीम रही। इस टीम में पायलट यशपाल, अश्विनी ठाकुर, योगराज तथा मनोज कुमार थे। दूसरे नंबर पर भी आकाश एडवेंचर की टीम रही। इसमें अमित कुमार, राजीव ठाकुर, रणजीत सिंह, शिवराज ठाकुर शामिल थे। तीसरे नंबर पर आर्मी-2 की टीम रही। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 66 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी थी।
नरवाणा का करेंगे विकास
प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य अतिथि विधायक सुधीर शर्मा (MLA Sudhir Sharma) ने कहा कि आगामी वर्षों में कस्बा नरवाणा (Narwana) में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए भी तमाम सुविधाएं नरवाणा कस्बा में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही टेक ऑफ साइट (Take Off Site) तक बेहतर सड़क सुविधा के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकें।: