-
Advertisement
ये मांगें पुरानी पेंशन
मंडी। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं जिसके चलते आज हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में लंच टाइम के समय गेट मीटिंग की है। यह गेट मीटिंग हिमाचल प्रदेश के 10 हजार से अधिक स्थानों पर एक साथ की गई। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयास तथा भविष्य में संगठन की रणनीति बारे चर्चा की गई। गेट मीटिंग के दौरान कर्मचारियों द्वारा 24 नवंबर को होने वाली पेन डाउन स्ट्राइक के बारे भी रणनीति बनाई गई है।
24 नवंबर को संगठन द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच पेन डाउन स्ट्राइक में रहेंगे, जिसमें सभी पुरानी पेंशन में आने वाले कर्मचारी भी संगठन कि इस जायज मांग को सही मानते हुए उनका सहयोग करने के लिए तैयार है।