-
Advertisement
ओडिशा में 30 अप्रैल तक Lockdown, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन बढ़ने की चल रही चर्चाओं के बीच ओडिशा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ओडिशा (Odisha) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे राष्ट्रीय लॉक डाउन (Lock down India) से पहले ऐलान कर दिया है कि राज्य में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा। सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: WHO का ट्रंप को जवाब : ‘अभी भी नहीं सुधरे तो और लगेगा लाशों का ढेर’
ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम नवीन पटनायक ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि 17 जून तक राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा को शुरू नहीं करने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 42 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में पांच क्षेत्रों को सील किया गया है जिनमें 7,992 मकान हैं और इन क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है।