-
Advertisement
मंडी आज से हो गया बाईपास, यातायात शुरू, तीन दिन चलेगा ट्रायल-Video
Mandi Bypass Start On Trial Base: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार से मंडी शहर को ट्रैफिक जाम (Traffic jam) से निजात मिल गई है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali Four Lane Project) के तहत मंडी शहर को बाईपास (Bypass)करने के लिए बनाया गया फोरलेन बनकर तैयार हो गया है। आज से इसे यातायात के लिए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान डीसी अपूर्व देवगन (DC Apoorva Devgan)और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर सफर कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अगले तीन दिनों तक इस पर ट्रायल बेस पर ट्रैफिक चलाया जाएगा। इस दौरान एनएचएआई (NHAI) यह देखेगी की कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। यदि कोई दिक्कत आएगी या कोई कमी रही होगी तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा।
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया की मंडी बाईपास को ट्रायल बेस (Trial Base)पर शुरू कर दिया गया है इस दौरान जो भी कमी होगी उन्हें पूरा कर लिया जाएगा. मंडी बाईपास शुरू होने से लोगों को आरामदायक सफर करने को मिलेगा और मंडी शहर को भी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी (Varun Chari, Project Director, NHAI) ने बताया कि 8 किमी मंडी बाईपास प्रोजेक्ट में 4 टनल बनाई गई हैं। इसके अलावा 3 बड़े और 7 छोटे पुल बनाए गए हैं। भविष्य में पंडोह तक कार्य पूरा होते ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। मंडी बाईपास (Mandi Bypass) के बन जाने से कुल्लू-मनाली आने जाने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और मंडी शहर से भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। बता दें नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन का निर्माण केएमसी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है, मंडी बाईपास भी उसी का ही हिस्सा है।