-
Advertisement
पांवटा साहिब: मिश्रवाला में घर से क्षत-विक्षत हालत में मिला महिला का शव
एचके पंडित/पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के तहत माजरा पुलिस थाना के मिश्रवाला क्षेत्र में पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत (Body Found In Deformed Condition) में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया है। शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाया है। शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मिश्रवाला में 67 वर्षीय लाजवंती अकेले रहा करती थी। आसपास के लोगों ने कुछ दिनों से उसे देखा नहीं था। इस बीच घर से काफी बदबू आने के बाद माजरा पुलिस थाना को सूचना दी गई। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी स्वयं मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम के पहुंचने पर होगा मौत का खुलासा
पुलिस टीम ने शव को मृतका के घर पर ही रख दिया है। रविवार को फोरेंसिक टीम के आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। शव की सुरक्षा में गार्ड (Security Guards) तैनात किए गए हैं। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।