-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरी कार, एक की गई जान, दुकान के बाहर हवा में लटकी गाड़ी
आनी जोगिंद्रनगर। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। इसी तरह से दूसरा सड़क हादसा मंडी जिला के जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार दुकान के अंदर जा घुसी। हालांकि कार जिस तरह से आधी हवा में लटकी है उसे देख हर कोई हैरान है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की मामलों में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तीन सड़क हादसेः दो ने गंवाई जान और तीन पहुंचे अस्पताल
पहला मामला कुल्लू जिला से सामने आया है। आनी उपमंडल में खनाग के साथ टांगोनाला में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हुए हैं। यह हादसा लझेरी पंचायत क्षेत्र में हुआ है। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार चालक (Car Driver) 23 वर्षीय साहिल पुत्र हंस राज निवासी बरांडी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चवाई के धार गांव की शालू और लफाली गांव की अंकिता को खनाग अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान के बाहर हवा में लटकी कार
उपमंडल जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) के चौतडा़ बाजार में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें जोगिंद्रनगर से बैजनाथ की ओर आ रही मारुति कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई और दुकान (Shop) के बाहर हवा में लटक गई। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी चौंतडा़ प्रभारी संजीव जमवाल ने कहा कि कार में तीन युवक सवार थे। जिसमें से कार चालक को चोटें आई है और बाकी के दो युवक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कार चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे देर रात हुआ है जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व दुकान को भी नुकसान हुआ है। कार में सफर कर रहे तीनों युवक सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page