-
Advertisement
फिर शुरू होगा एक साल का बीएड कोर्स, NCTE की नई शर्तें होंगी लागू
One year B.Ed course: टीचिंग लाइन में जाने वालों के एक गुड न्यूज है। आने वाले समय में बीएड करने की जो छात्र सोच रहे हैं, उनको एक फायदा ये हो सकता है कि एक वर्षीय बीएड कोर्स (One year B.Ed course) फिर से शुरू किया जा रहा है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी होंगी, जिसे छात्र को पूरा करना होगा। एनईपी 2020 (NEP 2020) की सिफारिशों के अनुसार कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा से शुरू किया जाएगा। दरएसल नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (National Council for Teacher Education) की हाल ही में हुई बैठक में एक वर्षीय बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं।
ये छात्र कर पाएंगे एक वर्ष का बीएड कोर्स
एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. पंजक अरोड़ा के अनुसार गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस– 2025 (New Regulations – 2025) को मंजूरी दी गई है. जो 2014 की जगह लेगा। यहां तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की बात है तो ये कोर्स सिर्फ वही छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स किया होगा या जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होगी। जाहिर है एक वर्षीय बीएड कोर्स 2014 (One Year B.Ed Course 2014) में बंद कर दिया गया था और 2015 बैच इस कोर्स का लास्ट बैच था।
चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स
मौजूदा समय में देश के करीब 64 स्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन कोर्स (Integrated Teacher Education Course) संचालित किया जा रहा है, जहां से छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड कर सकते हैं। यह चार वर्षीय ड्यूल डिग्री ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है। जैसे बीएससी बीएड, बीए बीएड और बीकॉम बीएड आदि। ये कोर्स करने वाले छात्र एक वर्षीय बीएड कोर्स करने के योग्य होंगे। अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जाएंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।
पंकज शर्मा