-
Advertisement
रोजगार का मौका : ONGC में 4182 पदों पर निकली Vacancy, जानिए कैसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच रोजगार की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न ट्रेड / विभागों में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 29 जुलाई 2020 से ONGC Recruitment 2020 के लिए ongcapprentices.ongc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Big Breaking: हिमाचल में 5वीं पास को रोजगार का मौका, भरे जाएंगे ये 100 पद
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 4182 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें से 228 उत्तरी सेक्टर के लिए, 764 मुंबई के लिए, 1579 पश्चिमी सेक्टर के लिए, 716 पूर्वी सेक्टर के लिए, 674 दक्षिणी सेक्टर के लिए और 221 सेंट्रल के लिए हैं। संबंधित ट्रेड (Related trade) में ग्रेजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा (ITI and Diploma) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2020 तक जारी रहेगी। आवेदन शुरू होने की तिथि 29 जुलाई 2020 है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2020 है। वहीं, परिणाम/चयन की तिथि 24 अगस्त से 1 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता:
अकाउंटेंट: सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए।
असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स: सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट।
अभ्यर्थी की आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु 5 वर्ष और उनके लिए आरक्षित ट्रेडों के लिए ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट हैष पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की आयु में छूट दी जाएगी) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 15 वर्ष और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष तक छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 29 जुलाई 2020 से 24 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।