-
Advertisement
हिमाचल: डंगा धंसने से खाई में लुढ़की जेसीबी, ऑपरेटर की गई जान, एक अन्य गंभीर जख्मी
आनी। कुल्लू जिला के आनी में सड़क बहाली के कार्य में जुटी एक (JCB) सड़क का डंगा धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे उपचार के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा निरमंड के तहत लोट पंचायत के गौरा में पेश आया। वहीं डीएसपी आनी (DSP Anni) रविन्द्र नेगी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को निरमंड खंड की लोट पंचायत में बारिश (Rain) के कारण गोरा को जाने वाला एंबुलेंस मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसे बहाल करने के लिए स्थानीय पंचायत ने एक निजी जेसीबी को कार्य पर लगाया था। यह जेसीबी सड़क को बहाल करते हुए जब गौरा नामक स्थान के पास पहुंची और यहां सड़क के आगे का डंगा अचानक धंस गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सेब लेकर मंडी जा रहा ट्रक हादसे के शिकार, दो बागवानों की मौत
इससे पहले की जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) संभल पाता, जेसीबी 80 फीट नीचे लुढ़ककर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर को गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जेसीबी में सवार पंचायत के वार्ड पंच पपनेश को अंदरूनी चोटें आईं। जिन्हें उपचार के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृतक जेसीबी ऑपरेटर की शिनाख्त ओम चंद पुत्र गंगा राम निवासी गांव गवाड़ तहसील चिचैऊट मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया। डीएसपी ने बताया कि मृतक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 34 घंटों बाद यातायात के लिए हुआ बहाल
बता दें कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से आनी विकास खंड की पंचायत पलेही में भारी तबाही हुई है। क्षेत्र की समाजसेवी एवं बीडीसी की पूर्व अध्यक्षा अंजना भारती ने बताया कि शुक्रवार देर रात को भारी बारिश हुई। बारिश से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। कई जगहों पर उपजाऊ भूमि और सेब बागीचों को भारी क्षति पहुंची। जबकि शाणी से शीलधार-छडेराबाई सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के चलते स्थानीय ग्रामीण रणवीर शीलधार, नहामी राम, शीलधर व उग्रसेन कटेरा आदि के रिहायशी मकानों के पीछे भूस्खलन होने से उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा पेयजल लाइनों को भी भारी क्षति पहुंची है। लोगों ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group