-
Advertisement
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटा फिर लगी आग, प्रिंसिपल पत्नी की मौत तो पति गंभीर घायल
जयपुर। राजस्थान में एक घर में मरीज के लिए लगाया गया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फट (Oxygen Concentrator Blast) गया उसने आग पकड़ ली और इस हादसे में एक पत्नी की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला राजस्थान की गंगापुर सिटी (Gangapur City) का बताया जा रहा है। गंगापुर सिटी के उदई मोड़ के रीको एरिया में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई करने वाले दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुंबई के चेंबूर -विक्रोली में दीवार ढहीः 20 लोगों का मौत,लोकल ट्रेन सेवा ठप
जानकारी के अनुसार राजस्थान के गंगापुर में आईएएस अधिकारी हर सहाय मीणा (IAS Har Sahay Meena) के भाई सुल्तान सिंह को कोरोना संक्रमित हुए थे। इस वजह से उन्हें पिछले करीब दो महीने से सांस लेने की दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से उनके लिए घर में सांस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई थी। सुल्तान सिंह घर पर ठीक भी हो रहे थे। उनकी संतोष मीणा (Santosh Meena) घर पर ही देखभाल कर रही थीं।
आज जैसे ही उन्होंने कंसंट्रेटर (Concentrator) का स्विच ऑन किया तो कंसंट्रेटर फट पड़ा। अंदेशा जताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन का रिसाव हुआ था, जिससे स्विच ऑन होने पर आग लग गई और पूरे घर में आग फैल गई। संतोष मीणा गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसिपल हैं, जो हर दिन बीमार पति को एक्सरसाइज कराती थीं। संतोष मीणा की उम्र 40 साल थी।