-
Advertisement
Pandoh market/silt/MNREGA workers
पंडोह बाजार में बीती 9 और 10 जुलाई को आई भीषण बाढ़ के कारण करीब 50 घरों और 40 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा था। इन घरों और दुकानों में बाढ़ के पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में सिल्ट और गाद आ गई थी। जलस्तर घटने के बाद पानी का कहर तो वापिस लौट गया, लेकिन अपने पीछे मलबे के रूप में छोड़ गया था ढेर सारी सिल्ट और गाद। इसी सिल्ट और गाद के कारण लोगों के घरों में रखा सारा सामान तहस-नहस हो गया था। शुरूआती दौर में अधिकतर दुकानदारों ने अपने स्तर पर मजदूर लगाकर दुकानों की सिल्ट तो साफ कर दी थी लेकिन घरों में जमा सिल्ट को हटाना शेष रह गया था।