-
Advertisement
DC vs KKR: हार के बाद पंत को दोहरा झटका, लगा 24 लाख का जुर्माना
Rishabh Pant Fined: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दोहरा झटका लगा है। पंत पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर अब बैन (Ban) होने का खतरा भी मंडराने लगा है। लगातार दूसरी बार ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) की वजह से जुर्माना (Fine) लगा है। दिल्ली को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच जीता था।
कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार
बुधवार शाम दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार (Shameful Defeat) का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ऋषभ पंत के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगा दिया। पंत पर 24 लाख तो दिल्ली के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपए या 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।
Rishabh Pant fined 24 Lakhs for maintaining slow overrate against KKR.
– It's the 2nd offense of DC…!!! pic.twitter.com/wQuagE4F1w
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2024
दिल्ली की टीम ने केवल 106 रन बनाए
विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम केवल 106 रन ही बना पाई। दिल्ली कैप्टन ऋषभ ने अच्छी पारी खेली लेकिन वह टीम को जीता नहीं पाए। ऋषभ ने 25 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए।