-
Advertisement
Paragliding World Cup : 50 देशों के 130 पायलट होंगे शामिल, पांच एडवेंचर स्पोर्ट्स भी होंगे
Paragliding World Cup 2024 : बैजनाथ। विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग (World Famous Valley Bir Billing) में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच चरम पर होगा। बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप -2024 (Paragliding World Cup-2024) का आयोजन किया जाएगा । इस वर्ल्ड कप में 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) भी शामिल होंगे। वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा देशों के 130 पायलट हिस्सा लेंगे। हिमाचल में वर्ल्ड कप (World Cup) मुकाबले होने से यहां के पर्यटन को भी पंख लगेंगे।
देश विदेश से पहुंचेंगे लोग
मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल (CPS Kishori Lal) ने आज एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Bir-Billing Paragliding Association) को वर्ल्ड कप आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस आयोजन के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। आपको बता दें, 8 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप इंडिया 2024 (Paragliding World Cup India 2024) के साथ 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होंगी। देश विदेश से यहां लोग पहुंचेंगे जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलेगा।
ये हस्तियां भी होंगी शामिल
बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि, 2 से 9 नवंबर 2024 तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 (PWCIndia’24) के साथ ‘हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट’ (HPF’24) मेजबानी करेगा। हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट का मूल क्यूरेटर ‘बीइंग क्रिएटिव’, राज्य की इस पहल का नेतृत्व कर रहा है। इसके आयोजक बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) के साथ, हिमाचल सरकार और हिमाचल पर्यटन निगम हैं। हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट महोत्सव में 100 से अधिक प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें सेलिब्रिटी, बिजनेस लीडर, खेल हस्तियां, साहित्यिक व्यक्तित्व, प्रभावशाली व्यक्ति, संगीत कलाकार, हास्य कलाकार और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख राय नेताओं के रूप में भाग लेंगे।
-शिव सूद