-
Advertisement
पेरिस फैशन वीक: गोल्डन कलर के गाउन में रैंप पर उतरी ऐश्वर्या राय, नए लुक के दीवाने हुए फैंस
बॉलीवुड अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) खूबसूरती में आज भी किसी से कम नहीं हैं। वह आज भी कई हीरोइनस को खूबसूरती के मामले में टक्कर दती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ’पेरिस फैशन वीक’ (Paris Fashion Week) के ’लॉरियल’ शो में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों पेरिस (Paris) में हैं। अपनी बेटी के साथ वह यहां आई हैं। बीते दिन इस इवेंट से ऐश्वर्या की कई सारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी और सुपर-स्टाइलिश लग रही हैं।
Nah my Ash slayedddd 🔥#AishwaryaRaiBachchan #ParisFashionWeek #PFW23 @lorealparisfr pic.twitter.com/P3BvLK4nqP
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) October 1, 2023
ऐश्वर्या ने अपने बालों का कलर किया चेंज
वहीं, इवेंट के दौरान ऐश्वर्या राय ने ’लॉरियल’(Loreal) पेरिस फैशन वीक में अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया इस दौरान सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं। ऐश्वर्या (Aishwarya ) गोल्डन कलर के शिमरी गाउन में बेहद ही प्यारी लग रही थी। ऐश्वर्या के इस गाउन में बड़ी केप के साथ जैकेट थी। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai ) ने अपने बालों के कलर को भी चेंज किया है जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। ऐश्वर्या ने रैंप वॉक करते फलाइंग किस भी की जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया। ऐश्वर्या के इस अंदाज ने एक बार फिर साबित किया कि उनके जैसा सुपरमॉडल कोई नहीं है। उनके इस लुक के सभी दीवाने हो गए हैं।
The bond between #AishwaryaRaiBachchan and #KatherineLangford is so cute, like the way Katherine fixed Ash’s train at the end 🥺#AishwaryaRaiBachchan #ParisFashionWeek #PFW23 @lorealparisfr pic.twitter.com/cdJI5wN9SN
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) October 1, 2023
सुपरमॉडल इज बैक
ऐश्वर्या की रैंप वॉक (Ramp Walk) का वीडियो वायरल होते ही उनके फैंस के दिलचस्प कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। किसी ने लिखा “इसे कहते हैं रैंप वॉक। सुपरमॉडल इज बैक“। तो एक अन्य ने लिखा है, “ऐश्वर्या क्वीन थी, है और रहेगी। ओह माय गॉड क्या ब्यूटी है“। कमेंटस कर फैंस (Fans) ने अपना प्यार ऐश्वर्या के लिए जाहिर किया।
Our Golden Girl is back 🔥#AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/CnY5PpYyCj
— Biggest fan of Aishwarya Rai (@rai_ps2) October 1, 2023