-
Advertisement
हिमाचल: मरीज के तीमारदार ने महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स से किया अभद्र व्यवहार
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात को ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स (female Doctor and Staff Nurse) के साथ एक मरीज के तीमारदार ने अभद्र व्यवहार किया है। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में बीती रात को सामने आया है। मामले को लेकर महिला चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने बताया है कि बीती रात को वह और उसके साथ एक स्टाफ नर्स व एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी नाइट ड्यूटी पर थीं। इस दौरान देर रात एक महिला मरीज को लेकर उसका एक तीमारदार अस्पताल में आया। मरीज पेट दर्द व उल्टी की शिकायत कर रही थी, जिस पर उक्त महिला मरीज को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके अटेंडेंट को बताया कि मरीज को हायर सैंटर रैफर किया गया है और वह एंबुलेंस से मरीज को ले जाए, ताकि उसका सही उपचार हो सके। इसके बाद उस अटेंडेंट ने अपने 3 अन्य दोस्तों को अस्पताल में बुला लिया।
यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीज के तीमारदारों की एंट्री बैन!
शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें मरीज की हालत के बारे में फिर से अवगत करवाया और हायर सैंटर ले जाने को कहा लेकिन उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वे चारों उक्त महिला मरीज को बाहर लेकर चले गए और अस्पताल (Hospital) परिसर में खड़े होकर स्टाफ नर्स को इशारा करके चिल्लाने लगे और अभद्र भाषा (Behaved indecently) का प्रयोग करने लगे। शिकायतकर्ता के अनुसार मरीज के साथ आए अटेंडेंट ने किसी प्रकार का नशा किया हुआ था। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group