-
Advertisement
Pipeline | Jal Shakti Department | JCB |
/
HP-1
/
Jul 28 20232 years ago
नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन के सलानी कटोला में जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने बहते खड्ड के बीचों-बीच मानव श्रृंखला बनाकर पाइप को बिछाया। यही नहीं इसके बाद खड्ड के दूसरे छोर पर पिलर का जुगाड़ किया गया। फिर पिलर पर पाइप को टिकाया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन में चढ़कर कर्मियों ने पाइप लाइन को बिछाने का कार्य पूरा किया।
Tags