-
Advertisement
प्लीज! 12 साल के बच्चे को अकेले लिफ्ट में न जानें दें, देखें यह डरावना VIDEO
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो (Viral Video In Social Media) जितना डराने वाला है, उतना ही बड़ी सबक इसे देखकर मिलता है। सबक यह है कि 12 साल तक के बच्चे को कभी लिफ्ट में अकेले न जाने दें। पैरेंट्स को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जिस तरह लखनऊ के एक अपार्टमेंट (An Apartment In Lucknow) में इस बच्ची के साथ हुआ है, उस तरह की घटना किसी के भी साथ हो सकती है।
बच्ची का 1.23 मिनट का वीडियो देखकर कोई भी हिल जाएगा। वो हड़बड़ाहट में लिफ्ट का गेट खोलने की कोशिश करती है। बटन दबा रही है। अपनी ताकत से वह कुछ सेकेंड के लिए दरवाजे का थोड़ा हिस्सा खोल भी पा रही है। वह काफी बेचैन और डरी दिख रही है। हालांकि अंत में उस बच्ची को लिफ्ट से सकुशल (Girl Rescues Successfully) निकाल लिया गया।
#बच्चें का ख़्याल रखिये, #लिफ़्ट में अकेले मत भेजिये #Vedio देखिये 😢
मासूम बच्ची रो रो कर मदद मांग रही है मम्मी पापा हमको लिफ्ट से निकालिए यह वीडियो लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट का है जहाँ 5 साल की मासूम बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही वह रोती रही चिल्ला चिल्ला कर… pic.twitter.com/HZaUAMI13P
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) October 4, 2023
आपने इसे देखकर क्या सबक लिया?
आखिर कैसे इतनी छोटी बच्ची को लिफ्ट में अकेले जाने दिया गया? इतनी छोटी बच्ची के साथ किसी बड़े का ना होना लापरवाही दिखाता है। अगर इस बच्ची के साथ कोई बड़ा शख्स होता तो वो इतना नहीं डरती। उसके चेहरे का डर हमारी भी लापरवाही को दर्शाता है। लिफ्ट में 12 साल के कम उम्र के बच्चे को अकेले (Now Allowed To Let Under 12 Kid In A Lift Alone) नहीं जाने देने का बोर्ड लगा होता है। फिर इस बच्ची को कैसे अकेले लिफ्ट में जाने दिया।
बड़ी बहादुर है बच्ची
लिफ्ट में रुक जाने के बाद तो बड़े-बड़े परेशान हो जाते हैं। घबराहट तो किसी को भी हो सकती है। पर ये बच्ची बड़ी ही बहादुर है। उसने पूरी कोशिश की। लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। लिफ्ट के बटन दबाए। कैमरे की तरफ देखा। अगर मेंटेनेंस के लोग जल्दी से एक्टिव हो गए होते तो बच्ची को तुरंत लिफ्ट से निकाल लिया जाता। वो चिल्लाती रही, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब लिफ्ट बेसमेंट (Basement) में आई तो बच्ची को निकाला गया।
इन कुछ बातों का रखें ध्यान
- 12 साल से कम उम्र के बच्चे को अकेले लिफ्ट में न भेजें।
- लिफ्ट में फंस गए हों तो घबराए नहीं।
- हड़बड़ी में एक ही बटन को बार-बार नहीं दबाएं।
- अगर लिफ्ट में फंस गए हैं तो अलार्म बटन को दबाएं।
- लिफ्ट में मौजूद फोन से अपनी जानकारी दें।
यह भी पढ़े:’आसमान से कूदने’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 104 साल की दादी ने, VIDEO