-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे उपलब्ध होगी पोस्टमार्टम की सुविधा
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों (Govt Hospitals In Himachal Pradesh) में अब 24 घंटे पोस्टमार्टम (PM) की सुविधा उपलब्ध होगी। यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने विभागीय समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान कही। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों (Vacant Posts) को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया। शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उनके घर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने रोगी वाहनों, 108 एंबुलेंस सेवा, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं, दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली, ताकि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण (Vaccination) की प्रक्रिया को मजबूत बनाने पर बल दिया, ताकि शिशु और मां की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।