-
Advertisement

जयराम के घर पहुंची प्रतिभा ने प्रभावित परिवारों के जख्मों पर लगाया मरहम
मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज (Saraj Assembly Constituency) के तहत पड़ने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल व प्राथमिक स्कूल शारटी के जीर्णोद्धार पर 25 लाख रूपए खर्च किए जाएगें। यह घोषणा गुरुवार को सांसद प्रतिभा सिंह ने सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान शारटी में प्रभावितों से मुलकात करने के उपरांत की। प्रतिभा सिंह सराज विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रतिभा सिंह जहां प्रभावित परिवारों Affected Families) से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांट रही है, वहीं रेस्टोरेशन के कार्यों का भी जायजा ले रही हैं।
सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी
प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि बरसात में सराज क्षेत्र में भी भारी नुक्सान हुआ है। सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनके पुर्नवास के लिए प्रदेश सरकार पूरी रहत से बचनबद्ध है। प्रतिभा सिंह ने कहा बरसात के कारण शारटी की दोनो पाठशालाओं को भारी क्षति हुई है।
इन पाठशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए सांसद निधि से 25 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। वहीं उन्होंने इस मौके पर आपदा के समय दिनरात लोगों की सेवा में जुटे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई। इसके उपरांत सांसद प्रतिभा सिंह ने खोलनाल और कुक्लाह क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। 27 अक्टूबर को सांसद प्रतिभा सिंह का सदर व 28 अक्टूबर को द्रंग विधानसभा का दौरा रहेगा।