-
Advertisement
गोविंद ठाकुर से बोले सुखराम चौधरी, हर स्कूल-कालेज में तैयार करो हॉकी के खिलाड़ी
हमीरपुर। हिमाचल में हॉकी (Hockey) के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ करने तथा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक से सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल हॉकी इंडिया (Himachal Hockey India) की बैठक हुई। यह बैठक हमीर भवन में ऊर्जा मंत्री एवं हिमाचल हॉकी इंडिया के अध्यक्ष सुखराम चौधरी (Sukhram Choudhary) की अध्यक्षता हुई। बैठक में विधायक नरेंद्र ठाकुर और द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय हॉकी टीम के कोच रमेश पठानिया (Coach Ramesh Pathania) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना काल के कारण प्रदेश में विराम पड़ी हॉकी की खेल गतिविधियों को एक बार पुनः गति देने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में हॉकी के मैदान तथा प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने तथा स्कूल स्तर (School Level ) पर इसे बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना योजना पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः ब्राजील में होने वाले डेफ ओलंपिक में दमखम दिखाएगा सुंदरनगर का विजय
डीपीई की जिम्मेदारी हो तय
हॉकी इंडिया (Hockey India) के हिमाचल के अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश में आगामी वर्ष हॉकी के आठ विभिन्न टूर्नामेंटस आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के बारे में राष्ट्रीय हॉकी इंडिया (National Hockey India) को सूचित किया जाएगा। प्रदेश के स्कूलों में रिक्त डीपीई के पदों पर हॉकी कोचों की भी नियुक्ति की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान उनकी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Govind Thakur) के साथ बात हुई है तथा उनसे आग्रह किया गया कि प्रत्येक स्कूल व महाविद्यालय में हॉकी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा इसमें डीपीई (DPE) की जिम्मेदारी तय की जाए।
बिजली मीटर के लिए एनओसी न लेने की अधिसूचना जल्द होगी जारी
उन्होंने बताया कि घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली के मीटर (Electric Meter) लगाने के लिए अनातपत्ति प्रमाणपत्र न लेने की सरकार की घोषणा की शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिसूचना के बाद ही उपभोक्ताओं को किसी न तो किसी पंचायत या नगर परिष्द या फिर नगर निगम से एनओसी लेने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी।