-
Advertisement
मंडी उपचुनाव को लेकर रस्साकशी का दौर जारी, अब बीजेपी में इस नाम की हुई एंट्री
मंडी। हिमाचल (Himachal) में सियासी उबाल अब जोर पकड़ने लगी है। मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों से दावेदारी पेश की जा रही है। इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर (Chamn Kapoor) के पक्ष में शहरी निकायों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आ गए हैं।
सीएम से मिलकर रखी मांग
शहरी निकायों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने शिमला में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से मिलकर चमन कपूर को मंडी लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में पार्टी का टिकट देने की मांग उठाई है। बता दें कि चमन कपूर हाल ही में हिमाचल प्रदेश शहरी निकाय फेडरेशन के अध्यक्ष बने हैं। फेडरेशन के प्रतिनिधि और सदस्य शिमला में सीएम जयराम ठाकुर से मिलने गए हुए थे। इस दौरान इन्होंने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और जल्द ही एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को आयोजित करने की बात रखी। इसमें सीएम जयराम ठाकुर से बतौर मुख्यातिथि शामिल होने का आग्रह किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने इनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही प्रतिनिधियों ने सीएम के समक्ष यह मांग भी रखी कि फेडरेशन के अध्यक्ष चमन कपूर को मंडी संसदीय सीट से भाजपा का टिकट दिया जाए। इन्होंने कहा कि शहरी निकायों से चमन कपूर को अधिक से अधिक बढ़त दिलाई जाएगी।