-
Advertisement
मंदिर में पूजा करने आई महिला से पुजारी ने की अश्लील हरकत
संजीव कुमार/ गोहर। पुलिस थाना गोहर के तहत महिला से पुजारी द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल सोलन में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर गई जान
जानकारी के अनुसार आशा ठाकुर( 37) पत्नी प्रकाश चंद गांव मंगरोट ,बिलासपुर ने देर सायं शिकायत दर्ज़ करवाई है कि 20 दिसंबर को को वह पूजा करवाने के लिए पूजा का सामान लेकर अपने मौसा के साथ समय करीब 3 बजे दिन के समय शिकारी माता मंदिर जासन (घ्याण) पहुंची। उस समय पुजारी चमन लाल मंदिर में ही मौजूद था। पूजा करवाने के बाद पुजारी चमन लाल उसे दूसरे कमरे में ले गया और वहां पर अश्लील हरकत की। इसके बाद महिला वहां से भाग गई और पूरी घटना की शिकायत गोहर थाना में दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर तफ्तीश जारी है।