-
Advertisement
Pulwama Terror Attack के आरोपी नहीं दे पाएगा नीट परीक्षा, NIA ने खारिज की अर्जी
जम्मू। पुलवामा आतंकी हमले का आरोपी वैज-उल-इस्लाम राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) – 2020 नहीं दे पाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वैज-उल-इस्लाम को नीट परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। आरोपी के पिता ने एनआइए कोर्ट में आवेदन दायर किया था, जिसमें उसने मांग की थी कि उसके बेटे को नीट परीक्षा में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने आरोपी की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि नीट की परीक्षा प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित होती है। अगर आरोपी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तब भी वह हिरासत में रहते हुए पढ़ाई कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_Session : प्रश्नकाल में गूंजा वेंटिलेटर, नई शिक्षा नीति व SMC शिक्षकों का मामला
एनआइए कोर्ट ने कहा कि मान लिया जाए कि आरोपित का परीक्षा (Exam) में बैठने का आवेदन स्वीकार हो चुका है और श्रीनगर में परीक्षा केंद्र बना है, लेकिन पुलवामा हमले जैसे संगीन मामले के आरोपी को परीक्षा में बैठने की छूट नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था। इस संगठन के आतंकी अभी भी कश्मीर में सक्रिय हैं। ऐसे में आरोपी को श्रीनगर में परीक्षा देने की अनुमति दे दी जाए तो क्या गारंटी है कि आतंकी आरोपित को परीक्षा केंद्र से भगाकर ले जाने का प्रयास नहीं करेंगे। यह भी हो सकता है कि वे आरोपी को जान से ही मार दें। ऐसे में आरोपी और दूसरों की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता।’