-
Advertisement
Cinema Lovers के पास शानदार मौका, इस दिन महज 99रु. में देखें कोई भी फिल्म
Cinema Lover Day: सिनेमा लवर्स (Cinema Lovers) के लिए 23 फरवरी बेहद खास होने वाली है। इस दिन आप कोई भी अपनी पसंदीदा फिल्म को महज 99रु. में देख पाएंगे। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि बिलकुल सच है। 23 फरवरी, 2024 को ’Cinema Lover Day’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। PVR-Inox सिनेमा चेन की तरफ से सिनेमा लवर्स को यह शानदार मौका मिल रहा है। वहीं, खास बात तो ये है कि जहां अभी सिनेमाघरों में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘फाइटर’, और ‘कुछ खट्टा हो जाए’ मौजूद है, वहीं, 23 फरवरी को ही तीन नई फिल्में- ‘क्रैक’, ‘आर्टिकल 370’ और ‘ऑल इंडिया रैंक’ भी रिलीज हो रही है।
रिक्लाइनर सीटों पर भी बड़ा डिस्काउंट
इसके अलावा आप हर मेनस्ट्रीम फिल्म के टिकट को इस कीमत पर ही खरीद सकते हैं। सिनेमा लवर्स को प्रीमियम सिनेमा फॉर्मेट और रीक्लाइनर सीटों पर भी इस दिन बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। मल्टीप्लेक्स चेन PVR-Inox को काफी उम्मीद है कि सिनेमाघरों के खालीपन को इस दिन दर्शक जरूर दूर करेंगे और ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर इस जश्न में शिरकत करेंगे। शुक्रवार के दिन सिनेमा लवर्स बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड मूवी देख सकते हैं। वहीं, लग्जरी सीट के चाहवानों के लिए भी अच्छा मौका है, केवल 199 रु. में रिक्लाइनर सीटों का आनंद ले सकते हैं और IMAX, 4DX, MX4D और गोल्ड कैटेगरी में फिल्मों के टिकट की कीमतों में भी डिस्काउंट मिल रहा है।
कहां पर नहीं है ये ऑफर………..
PVR Inox के Co-CEO गौतम दत्ता ने कहा है कि हम ’National Cinema Day’ की सक्सेस से इंस्पायर होते हुए Cinema Lover Day सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। सिनेमा लवर्स के लिए यह दिन काफी खास है. आपको बता दें कि शुक्रवार को 99 रुपये में टिकट का यह ऑफर कर्नाटक को छोड़कर देश के बाकी दक्षिण भारतीय राज्यों में उपलब्ध नहीं हैं।