-
Advertisement
राजीव शुक्ला का तंज: बीजेपी ने चला रखी है झूठ की यूनिवर्सिटी, अब जनता देगी जवाब
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) प्रचार का आज अंतिम दिन था। पांच बजे तक चले प्रचार में दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी। एक दूसरे के ऊपर हमले तेज रहे। इसी कड़ी में कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने शिमला मे बीजेपी पर जमकर अपना गुब्बार निकाला। राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनने जा रही हैं। जनता ने बीजेपी की सत्ता को उखाड़ने का मन बना लिया हैं। राजीव शुक्ला ने कहा की कांग्रेस फीडबैक के आधार पर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। लोगों ने कांग्रेस को चुनने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें:मुकेश ने बैंड पर बाबुल की दुआएं लेती जा धुन बजा दी जयराम सरकार को विदाई
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किया। 5 रुपए के काम में 50 की पब्लिसिटी की जा रही हैं। सरकार ने काम तो किया नहीं लेकिन अब झूठा प्रचार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजपी ने झूठ की यूनिवर्सिटी (Lies University) चला रखी हैं। मोदी सरकार के चलते ही हिमाचल का हर आदमी कर्ज में डूबा हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि स्विट्ज़रलैंड जैसी खूबसूरती हिमाचल में हैं। यहां टूरिज्म व धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन मोदी सरकार ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। मोदी सरकार के झूठे वादों को सबक सिखाने का अब लोगों के पास अवसर है। कांग्रेस ने जो भी वादे किए हैं वह पूरे किए जाएंगे। भाजपा ने झूठ की यूनिवर्सिटी चला रखी हैं। लोग सुबह उठ कर मंत्र जाप करते हैं लेकिन बीजेपी कांग्रेस को गाली देना शुरू करती हैं।