-
Advertisement
Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल की एक सीट के लिए इस दिन होगा मतदान
नेशनल डेस्क। हिमाचल की एक राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Seat) के लिए चुनाव होना है, जिसकी तारीख का ऐलान सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है। इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान (Election) होगा।
वोटिंग के दिन ही आएंगे चुनाव नतीजे
आपको बता दें कि 27 फरवरी को ही इस चुनाव के नतीजे (Result) आएंगे। चुनाव आयोग 8 फरवरी को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेगा। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।
इन 15 राज्यों में होने हैं चुनाव
जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और हरियाणा शामिल हैं।