-
Advertisement
राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के नए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त बनाए
शिमला। राकेश कुमार को हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले वह क्षेत्रीय कार्यालय भटिंडा में कार्यरत थे और इसी सप्ताह सोमवार को उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में कार्यभार ग्रहण किया था। राकेश कुमार के अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें कर्मचारी भविष्य निधी संगठन क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में नए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ग्रेड-1 (Regional Provident Fund Commissioner) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने बताया कि ईपीएफओ अपने सदस्यों एवं हितधारकों को भविष्य निधि, पेंशन तथा ईडीएलआई जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ एवं बेहतर सेवाएं देन के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 500 एलोपैथिक तथा 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति
उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि यदि किसी भी खाताधारक की कोई समस्या हो तो वह कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0177-2622023-2627860 2624621 पर किसी भी कार्यदिवस में कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ द्वारा प्रत्येक माह की 10 तारीख को “निधि आपके निकट” का आयोजन किया जाता है। साथ ही पेंशनरों की समस्याओं के लिए पेंशन अदालत का भी आयोजन किया जाता है। जिसकी सूचना सभी हितधारकों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाती है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से खाताधारकों, पेंशनरों (Account Holders, Pensioners) व नियोक्ताओं की समस्याओं का निवारण कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group