-
Advertisement
Cabinet: सीएम, मंत्री, विधायकों के साथ बोर्ड- निगम अध्यक्ष उपाध्यक्ष की Salary में कटौती
शिमला। जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) आज हुई। बैठक में केंद्रीय सरकार के फैसले पर सहमति जताते हुए सीएम, मंत्री, विधायकों, विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के वेतन (Salary) में एक साल के लिए तीस फीसदी कटौती का प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा बोर्ड और निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के वेतन में भी 30 फीसदी कटौती की है। साथ ही विधायक निधि को भी दो वर्ष के लिए कोविड फंड में जमा करवाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बैठक में श्रीनगर के कुपवाड़ा में शहीद हुए कुल्लू और बिलासपुर के जवान को श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही कोरोना जंग में लगे मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, क्लास फोर व सफाई कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें: दान देने से कैसे ठीक हुआ अमेरिका के अरबपति का कैंसर, क्या बोले DGP-पढ़ें
बता दें कि कैबिनेट मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अपने सरकारी आवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मंत्रियों से चर्चा की। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी भी सीएम के साथ मौजूद थे। वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, बिक्रम ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group