-
Advertisement
प्रदेश में आफत की बर्फबारी, 855 सड़कें बंद, कई जिलों में हुआ ब्लैक आउट
शिमला। पहाड़ों पर बर्फबारी से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी (Snowfall) के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात ठप हो गया है। प्रदेश में सोमवार सुबह 855 सड़के अवरुद्ध हो गई, जिसमें शिमला जिला में 260, लाहुल-स्पीति में 167, किन्नौर में 71, चंबा में 133, कुल्लु में 75 और मंडी में 79 सड़के पूरी तरह से बंद हो गई हैं। हालांकि, लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है और सड़कों से जेसीबी रोबोट से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल के इस जिला में सभी दुकानें सायं 6.30 बजे तक करनी होंगी बंद
शिमला जिला में अभी भी वाहनों की आवाजाही ठप है। इसके अलावा कई जिलों में ब्लैक आउट (Black Out) हो गया है। प्रदेश भर में 3722 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। शिमला जिला में 1072 ट्रांफार्मर बिजली की वजह से बंद हो गए हैं। कई क्षेत्रों में बिजली की तारे टूट गई हैं, इसके अलावा काफी पानी की परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। वहीं, बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। प्रदेश के छह शहरों का तापमान माइसन में चल रहा है, जिससे लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।
हालांकि, शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है। प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा की प्रदेश में बीते
24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में आगामी दो दिन कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहेगा। हालांकि, उसके बाद प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना है।