-
Advertisement
Video: बिना काटे-बिना सिले 2 मिनट में T-Shirt से बनाइये मास्क, रॉनित रॉय ने बनाकर दिखाया
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने घरों में बंद है। वहीं घर से बाहर निकलने पर मास्क (Mask) लगाकर निकलने की सलाह दी जा रही है। मास्क कोरोना वायरस से बचाव में अहम रोल निभा रहा है। लेकिन बाजार में मास्क काफी महंगे मिल रहे हैं। ऐसे में हर कोई मास्क खरीद नहीं पा रहा।इस बीच अभिनेता रॉनित बोस रॉय (Ronit Bose Roy) ने घर पर मास्क बनाने को लेकर एक दिलचस्प तरीका पेश किया है। सोमवार को उन्होंने एक वीडियो (Video) शेयर किया, जिसमें उन्होंने मास्क बनाने की जुगाड़ साझा की है।
यह भी पढ़ें: काम कर रही तकनीक – दिल्ली में Plasma Therapy से ठीक हुआ कोरोना मरीज
रॉनित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास बात तो यह है कि इस मास्क को बनाने में किसी प्रकार की सिलाई करने की भी जरूरत नहीं है और वह एक दिलचस्प जुगाड़ के साथ मास्क बनाने का तरीका बताते हैं। रॉनित ने बताया है कि कैसे एक टी-शर्ट (T-Shirt) को फोल्ड करके आसानी से मास्क बनाया जा सकता है। यहां तक कि यह मास्क कितना असरदार है यह दिखाने के लिए रॉनित रॉय ने लाइटर को भी जलाया। यहां देखें वीडियो:
No mask? Tension nahin Leneka! Simple hai! pic.twitter.com/NSNPMikDZ3
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) April 20, 2020
रॉनित के टी-शर्ट मास्क को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर ये वाला मास्क पहनकर तो बैंक भी लूट सकते हैं।’ इसी थ्रीड को आगे बढ़ाते हुए अन्य यूजर ने लिखा, ‘मास्क एक, फायदे अनेक।’