-
Advertisement
RS Bali बोले हिमाचल में खुलेंगे हाईटेक स्कूल, इंडोर-आउटडोर के साथ होंगे स्वीमिंग पूल
हिमाचल सरकार राज्य में स्कूलों के ढांचे को मजबूत कर रही है। सरकार की योजना सूबे में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की है। इन स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं होंगी। इस पर सरकार 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह बात शनिवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुगियारी में युवा संसद कार्यक्रम के दौरान हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कही। वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि इंडोर और आउटडोर खेल सुविधाओं के साथ ही इन स्कूलों में स्वीमिंग पूल भी होंगे।