-
Advertisement
Una में दिखा ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर का मानवीय चेहरा, काफिला रोक की घायलों की मदद
ऊना। जिले में शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री (Rural Development Minister) वीरेंद्र कंवर का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। उनका काफिला ऊना (Una) के हरोली उपमंडल के ईसपुर मोड़ के पास पहुंचा तो वहां पर उन्होंने तीन घायलों को सड़क पर बुरी तरह से तड़पते देखा। उन्होंने घायलों की मदद के लिए अपना काफिला रोक दिया। वीरेंद्र कंवर गाड़ी से नीचे उतरे और घायलों (Injured) की मदद में जुट गए। वह पंजाब के नूर महल में गौशाला का निरीक्षण करने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बनाया मिट्टी का बर्तन, स्वचालित चक्की पर आजमाया हाथ
उन्होंने मौके से ही तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कंवर ने एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया तथा उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा को फोन कर आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैयार रखने के निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने घायलों को वहां से ले जाने तक मौके पर डटे रहे। इसके बाद उनका काफिला जालंधर की ओर बढ़ा। सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास ने उन्हें फोन पर हादसे की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…