-
Advertisement
सोलनः Seat Belt ने बचाई पति-पत्नी सहित दो बच्चों की जान, कुछ इस तरह रहा मामला
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन की उपतहसील कृष्णगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव बनलगी में एक स्विफ्ट कार (Swift Car) अनियंत्रित होकर करीब 3 सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी सहित दो बच्चे घायल हुए हैं। कार में सवार लोगों ने सीट बेल्ट (Seat Belt) पहन रखी थी, इसलिए सभी को चोटें तो आईं मगर उनकी जान बच गई। सभी घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Regional Hospital Solan) में चल रहा है। बता दें कि चंडी की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार (HP62 1229) अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से लुढ़कती हुई लगभग 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी। कार के गिरते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी कुठाड़ और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Una: चेकडैम में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
कार के मालिक, उनकी पत्नी सहित दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर 108 से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन उपचार के लिए भेज दिया गया। घायलों की पहचान शकील मुहम्मद, उनकी पत्नी निशा, एक भतीजी आयशा और बेटे वाहिद के रूप में हुई है। यह चंडी से हरिपुर अपने गांव जा रहे थे कि अचानक यह दुर्घटना हो गई। कार में सवार परिवार ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। इसलिए सभी को अधिक चोटें नहीं आईं और सभी सुरक्षित रहे। यदि सीट बेल्ट नहीं पहनी होती तो कोई अनहोनी हो सकती थी। एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा (ASP Dr. Shiv Kumar Sharma) ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने सभी से कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी बात कही, ताकि कभी इस तरह की घटना हो तो बचाव हो सके।