-
Advertisement
इंटेलिजेंस ब्यूरो में होने जा रही बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट (Security Assistant) / मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों (Posts) पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 677 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पद पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी और 13 नवंबर, 2023 तक चलेगी।
आयु सीमा / क्वालिफिकेशन
677 पदों में से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट और 315 एमटीएस पदों (MTS Post) के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स (Candidates) को अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 500 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क देना होगा। आईबी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वेतन (Salary)
सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर परिवहन) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए स्तर 3 के मुताबिक वेतन मिलेगा। एमटीएस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 से 56900 रुपए स्तर 1 के मुताबिक वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़े:सेना के अंबाला सब डिवीजन में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया