-
Advertisement
Himachal : डी मेट एकाउंट के नाम पर सेवानिवृत कर्मचारी से सात लाख की ठगी
ऊना। डी मेट एकाउंट के नाम पर अंब के सेवानिवृत कर्मचारी से सात लाख पांच हजार रुपए की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ऑनलाइन डी मेट एकाउंट (De Mate account) खुलवाने के नाम पर किस्तों में व्यक्ति को ठगों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी। अंब पुलिस ने शिकायत (Complaint) पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जगदीश राम पुत्र किशोरी लाल निवासी टकारला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि पहली दिसंबर, 2020 को दी ग्लोबल एसएनसी में डी मेट एकाउंट पांच हजार रुपए देकर खुलवाया था।
यह भी पढ़ें: Kangra का युवक ठगी का शिकार, शातिरों ने ऊना में #ATM से निकाले रुपये
इसके बाद कंपनी (Company) ने प्रोफाइल ऐड करवाने ओर पैसा जमा करवाने के लिए कहा गया। जिसमें उनके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में 21 दिसम्बर को आठ हजार, 29 दिसंबर को एक लाख, 6 जनवरी को 1 लाख 20 हजार, 1 फरवरी 2021को दो लाख और 2 फरवरी 2021 को दो लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करवाए। इसके बाद फरवरी माह में पैसे निकालने के लिए उनकी तरफ से दिए गए नंबर पर जब संपर्क किया तो वह बंद आए। बाद में जांच करने पर कंपनी का ऐड्रस पता किया तो वह भोपाल होशंगाबाद मध्यप्रदेश का आया। वहां कि पुलिस से संपर्क करने पर शिकायत कर्ता को जानकारी मिली कि 13 फरवरी को आरोपी को वहां की पुलिस ने हिरासत में लिया है। अंब की डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group