-
Advertisement
बड़ी खबरः गगरेट के बाद चिंतपूर्णी में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, दो लड़कियां Rescue
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिले में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने एक और देह व्यापार (Sex Racket) के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चिंतपूर्णी (Chintpurni) के होटल में छापा मारकर पंजाब के लुधियाना की दो युवतियों को रेस्क्यू (Rescue) किया है। जबकि होटल (Hotel) के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। जिस पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।। पुलिस ने इस संबंध में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच (inquiry) शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने चिंतपूर्णी तलवाड़ा बाइपास पर सड़क के साथ एक होटल (Hotel) में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से अपने ही कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और बाद में पुलिस टीम (Police Team) ने मौका देखकर छापा मार दिया। इस दौरान देह व्यापार में फंसी दो युवतियों को होटल से रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवतियां लुधियाना पंजाब की बताई गईं। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच लड़कियां कीं रेस्क्यू, आरोपी Arrest
बता दें कि बिगत दिनों गगरेट-मुबारकपुर सड़क मार्ग पर स्वां नदी के समीप बने एक होटल में देह व्यापार (Sex Racket) के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस कर्मचारियों को ही ग्राहक (Customer) बनाकर होटल (Hotel) में भेजा गया। यहां पर होटल मालिक ने उन्हें पांच युवतियां दिखाई और प्रति युवती पांच सौ रुपये रेट तय हो गया। जिस पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौका पर पहुंचे और युवतियों को होटल से रंगे हाथ बरामद किया। सभी युवतियां पंजाब की बताई जा रही हैं। जिन्हें पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group