-
Advertisement
सिरमौर कांग्रेस की मांग- ऑडियो मामले की High Court के सीटिंग जज से करवाई जाए जांच
नाहन। बहुचर्चित ऑडियो मामले में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से इस पूरे प्रकरण की जांच हाईकोर्ट (High Court) के सीटिंग जज से करवाने की मांग की है। सिरमौर कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें कांग्रेस ने जहां पीपीई किट घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है, वहीं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल से नैतिकता के आधार पर विधायक पद से भी इस्तीफा देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: बाल कटवाने के लिए भी जरूरी होगा Aadhaar card ! नहीं तो होगी कार्रवाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस बढ़ रहा है, उसी तरह से प्रदेश की जयराम सरकार में भी घोटाले बढ़ रहे हैं। हाल ही में पीपीई (PPE) किट के घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा गया है, जिसमें पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की गई है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। मुसाफिर ने कहा कि ज्ञापन में डॉ. राजीव बिंदल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनका काफी दबदबा है। सरकार भी बिंदल के दबाव में काम कर रही है। ऐसे में यह मांग भी रखी गई है कि डॉ. राजीव बिंदल अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दें, ताकि जांच प्रभावित ना हो सके।