-
Advertisement
NEET Exam: ऊंची एड़ी, बड़े बटन वाले कपड़े नहीं पहन सकेंगे परीक्षार्थी, SOP और ड्रेस कोड जारी
शिमला। प्रदेश में कल यानी रविवार को होने जा रही नीट परीक्षा (Neet Exam) को लेकर एसओपी (SOP) जारी की गई है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए छात्रों को ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार ही परीक्षा ली जाएगी। ड्रेस कोर्ड में युवतियों को छोटी एड़ी वाली चप्पल, सैंडल पहनकर परीक्षा केंद्र आना होगा। जूते और ऊंची एड़ी, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षार्थियों को आधी बाजू के कपड़े पहनने होंगे। धार्मिक या प्रथा के अनुसार कपड़े पहनने वालों की परीक्षा से पूर्व चेकिंग (Checking) की जाएगी।
जानें परीक्षा केंद्र में कौन-कौन सी चीजें ला सकेंगे परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि परीक्षा केंद्र के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह की भीड़ जमा नहीं होगी। परीक्षा के लिए रविवार सुबह 11 बजे से प्रवेश प्रक्रिया पूरे इंतजामों के साथ शुरू होगी। परीक्षार्थी को सेंटर में नया मास्क (Mask) लगाकर आना होगा।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: कल 16 परीक्षा केंद्रों में साढ़े छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे NEET परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी
अपने साथ सिर्फ पेन, पारदर्शी पानी की बोतल, ग्लब्स, पर्सनल सैनिटाइजर, एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड, मान्य पहचान पत्र, कोविड-19 डिकलेरेशन फार्म, एक पासपोर्ट साइज फोटो, अंडरटेकिंग जिसे निरीक्षक के सामने साइन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एसओपी के तहत ही कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए होंगे। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग, गेट पर मैटल डिटेक्टर से जांच होगी। कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा देने की व्यवस्था भी की जाएगी।