-
Advertisement
Soumya Sambasivan | Yashwant | PGI Chandigarh |
एएसपी मंडी की गाड़ी से टक्कर के कारण घायल हुए स्कूटी सवार यशवंत का हाल जानने एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन पीजीआई चंडीगढ़ पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही एसपी मंडी ने पीजीआई में विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुलाकात करके यशवंत के बेहतरीन उपचार को लेकर निवेदन भी किया। इसके साथ ही दो पुलिस जवानों को भी पीजीआई में यशवंत के परिवार की मदद के लिए तैनात कर दिया गया है। बीती 29 अगस्त को सौली खड्ड के पास एएसपी की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार को कुचल डाला था। इस हादसे में स्कूटी पर सवार थाची निवासी 28 वर्षीय यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था।