-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, वाहन हुए चकनाचूर
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है और लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 (Chandigarh-Manali Highway) एक बार फिर पहाड़ी दरकने के कारण बंद हो गया है। हाइवे पर मंडी- कुल्लू के बीच 7 मील के समीप पहाड़ी से एक जीप (Jeep) सहित तीन वाहनों पर पत्थर आ गिरे। ये तीनों वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए है। जीप के चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। इन वाहनों में कार, जीव व स्कूटी शामिल है।
यह भी पढ़ें: लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया घायल
पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौका पर पहुंच कर सड़क खुलवाने के कार्य को आरम्भ कर दिया है। स्थानीय ठेकेदार विशाल गुप्ता की मशीन द्वारा पत्थरों व चट्टानों को हटाया जा रहा है। पुलिस द्वारा यहां जाम में फंसी गाड़ियों को वाया गोहर सड़क से भेजा जा रहा है। वहीं मंडी से कुल्लू जाने वाले वाहनों को वाया कटौला भेजा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए (ASP Mandi) एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि 7 मील के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई हैए चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group