-
Advertisement
ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल Blast होने से छात्रा घायल; बचने के लिए आप फॉलो करें ये जरूरी टिप्स
नई दिल्ली। स्मार्टफोन (Smartphone) में ब्लास्ट होने या आग लगने के मामले नए नहीं हैं और अब इसके चलते एक छात्रा के घायल होने की खबर सामने आई है। ओडिशा (Odisha) के पुरी जिले में केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा मंगलवार को ऑनलाइन कक्षा के दौरान मोबाइल फोन में ब्लास्ट (Blast) होने से मामूली रूप से घायल हो गई। आदर्शनगर इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय के सातवीं की छात्रा रुप्सा पल्लई के मोबाइल फोन में उस समय ब्लास्ट हुआ, जब वह ऑनलाइन कक्षा (Online Class) के दौरान नोट्स बना रही थी। छात्रा ने कहा, ‘मुझे बाईं हथेली पर मामूली चोटें आई हैं। यह और भी बुरा हो सकता था।’ वह मामूली रूप से जख्मी हुई है।जाहिर सी बात है कि स्मार्टफोन आसानी से ब्लास्ट नहीं होता लेकिन इससे जुड़ी सावधानियां बरतना हर यूजर के लिए जरूरी है। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं को टाला जा सकता है और आप किसी नुकसान का शिकार होने से बच सकते हैं।
जब फोन चार्जिंग पर ना हो
– अपने फोन को ज्वलनशील पदार्थों जैसे कपड़ों, कॉटन या बेड से दूर रखें।
– अगर फोन की बैटरी रिप्लेस करवानी हो तो हमेशा फोन ब्रैंड की ऑरिजनल बैटरी ही लगवाएं। कभी भी सस्ती और बेकार क्वॉलिटी की बैटरी फोन में ना यूज करें।
– तकिए के नीचे फोन रखकर सोना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे डिवाइस का टेंपरेचर तो बढ़ता ही है, डिवाइस पर दबाव भी पड़ता है।
– अगर लगातार यूज करने के चलते फोन काफी गर्म हो गया हो तो थोड़ी देर उसे नॉर्मल हो जाने दें। गर्म होने पर उसे लगातार यूज ना करते रहें।
– फोन में कोई खराबी आने पर लोकल शॉप्स पर रिपेयर करवाने से बचना चाहिए। ऑथेंटिक सर्विस सेंटर पर फोन रिपेयर करवाना सेफ रहता है और वहां ओरिजनल पार्ट्स भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी Car-Bike की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
चार्जिंग से जुड़े टिप्स
– चार्ज करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि फोन पर कुछ रखा ना हो और अनावश्यक दबाव ना पड़े।
– हमेशा अपने फोन का ऑरिजनल चार्जर ही इस्तेमाल करें। ड्युप्लिकेट या किसी दूसरे फोन का चार्जर बैटरी और फोन दोनों के लिए नुकसानदेह होता है।
– अक्सर लोग फोन को चार्ज पर लगाते वक्त ध्यान नहीं रखते कि उसपर सीधी धूप तो नहीं पड़ रही। इसका खास ध्यान रखें, वरना फोन डैमेज हो सकता है।
– कई लोगों की आदत रातभर के लिए फोन को चार्जिंग पर लगा देने की होती है, ऐसा किसी भी सूरत में ना करें। यह फोन और बैटरी दोनों के लिए हानिकारक होता है।
– अगर आप सीधे सॉकेट में ना लगाकर फोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन से चार्ज करते हैं तो इससे भी बचें।